भविष्य के भुगतानों से बचने हेतु, कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपने अपना Tinder Plus या Tinder Gold सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया हो।
iOS
- अपनी iOS सेटिंग पर जाएँ।
- खोजें और चुनें: iTunes और App Store
- टैप करें: Apple आईडी पर (आपका Apple आडी ई-मेल)
- टैप करें: Apple आईडी देखें पर
- आपसे कहे जाने पर लॉग इन करें
- नीचे स्क्रॉल करते हुए सब्सक्रिप्शन पर जाएँ और प्रबंधित करें पर टैप करें।
- Tinder को चुनें और ऑटो-रीन्युअल स्लाइडर को ऑफ़ पर सेट करें या अनसब्सक्राइब करें को चुनें।
नोट: यदि ऑटो-रीन्युअल को ऑफ़ करने का विकल्प दिखाई न दे रहा हो तो ऐसा हो सकता है कि आप उसे पहले ही ऑफ़ कर चुके हों, जिससे भविष्य में लागू होने वाले शुल्क रद्द हो जाएँ। यदि ऐसा है तो आपको स्क्रीन पर अपने सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख दिखाई देगी। आप इस Apple सपोर्ट आर्टिकल में अधिक जानकारी पा सकते हैं।
Android
- Google Play Store ऐप खोलें।
- Tinder के लिए खोजें और खोज के नतीजों में दिखाई दे रहे Tinder ऐप को चुनें।
- रद्द या अनसब्सक्राइब को चुनें।
- पुष्टि करें।
Tinder Online (वेब हेतु Tinder)
- www.Tinder.com पर जाएँ।
- मुख्य स्क्रीन में सबसे ऊपर स्थित प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
- अकाउंट प्रबंधित करें पर जाएँ।
- ऑटो रीन्यू को बंद करें या रद्द करें को चुनें।
नोट: अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करने के बाद आप आपके द्वारा भुगतान किए गए बाकी दिनों के लिए Tinder Plus या Tinder Gold को इस्तेमाल कर पाएँगे। आपका सब्सक्रिप्शन समाप्त होने पर वह रीन्यू नहीं किया जाएगा। आप किसी भी समय वापस जा सकते हैं। अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करने से आपको सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान पर रिफंड प्राप्त नहीं होगा, और रद्दीकरण की तारीख के आधार पर आपसे पूर्व में लिए गए सब्सक्रिप्शन शुल्क से बाकी बची राशि को वापस नहीं किया जाएगा। ऐप डिलीट करने से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है। यदि आपने Apple आईडी Google Play स्टोर आईडी का प्रयोग करते हुए Tinder Plus या Tinder Gold पर सब्सक्राइब किया है, तो आपके अकाउंट डिलीट करने से आपका सब्सक्रिप्शन रद्द नहीं हो जाता है। यदि आपने वेब के लिए Tinder (Tinder.com) पर सब्सक्राइब किया है, तो आपके अकाउंट डिलीट करते ही आपका सब्सक्रिप्शन अपने-आप रद्द हो जाता है।
रिफंड के लिए आवेदन करने हेतु, कृपया यहाँ जाएँ।