'कॉमन दोस्त' फ़ीचर का इस्तेमाल करके यह पता लगाएँ कि Tinder पर मौजूद दूसरे लोगों के साथ आपके कॉमन दोस्त हैं या नहीं।
ध्यान दें: कॉमन दोस्त फ़ीचर, Android और iOS यूज़र्स के लिए चुनिंदा बाज़ारों में उपलब्ध है।
यह कैसे काम करता है?
अगर आप और Tinder पर मौजूद किसी व्यक्ति के कोई आपसी कनेक्शंस हैं और अगर उस व्यक्ति ने कॉमन दोस्त फ़ीचर को भी ऑप्ट-इन किया हुआ है, तो आपको अपने संपर्कों को इंपोर्ट करने के बाद उनकी प्रोफ़ाइल पर कनेक्शंस की संख्या दिखाई देगी। आपको आपसी कनेक्शंस के नाम नहीं, — सिर्फ़ उनकी संख्या दिखेगी।
उदाहरण के लिए :
- यदि यूज़र A की संपर्क सूची में व्यक्ति B है,
- और यूज़र C की संपर्क सूची में भी व्यक्ति B है,
- और यूज़र A और यूज़र C का आपसी संपर्क सिर्फ़ व्यक्ति B है
- फिर, जब Tinder पर यूज़र A और यूज़र C एक-दूसरे को देखेंगे, तो उन्हें यह दिखेगा कि उनका 1 आपसी संपर्क है। लेकिन उन्हें यह नहीं दिखेगा कि वह संपर्क व्यक्ति B है।
यह ध्यान रखें कि इस उदाहरण में व्यक्ति B आप भी हो सकते हैं। अगर आप 2 Tinder यूज़र्स के आपसी कनेक्शन हैं, तो आपको आपसी संपर्कों की संख्या में शामिल किया जाएगा, लेकिन वे यूज़र्स यह देख नहीं पाएँगे कि यह आप हैं।
अगर Tinder पर ऐसे आपसी संपर्क हैं जिन्हें आप नहीं देखना चाहते या जिन्हें आप नहीं दिखना चाहते, तो आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने से पहले संपर्कों को ब्लॉक कर सकते हैं।
मुझे अपने कॉमन दोस्त कैसे दिख सकते हैं?
अगर आपके पास कॉमन दोस्त का ऐक्सेस है, तो यहाँ से शुरू करें:
- Tinder ऐप खोलें।
- प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
- नेविगेट करके सेटिंग पर जाएँ।
- कॉमन दोस्त ढूँढने के लिए स्क्रोल करें और चालू करने के लिए टैप करें।
- अगर आप किसी संपर्क को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो चुनें।
- अपनी संपर्क सूची इंपोर्ट करके सेटअप पूरा करें।
क्या ऐसा हो सकता है कि मैं कॉमन दोस्त तो देख सकूँ, लेकिन मुझे दोस्त के तौर पर न गिना जाए?
यह इस तरह काम नहीं करता — अगर आप 2 Tinder यूज़र्स के संपर्क हैं और वे कॉमन दोस्त फ़ीचर चालू करते हैं, तो आपको उनके आपसी संपर्कों की संख्या में गिना जा सकता है। ध्यान रखें, उन्हें आपसी संपर्कों के नाम नहीं दिखेंगे।
क्या मैं यह प्रबंधित कर सकता/सकती हूँ कि मेरा कौनसा संपर्क अपलोड हो?
अगर आपकी संपर्क सूची में कोई है जिसे आप कॉमन दोस्त फ़ीचर में नहीं जोड़ना चाहते हैं, तो इस फ़ीचर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले आप उस संपर्क को ब्लॉक कर सकते हैं। शुरू करने के लिए, ऊपर "मुझे अपने कॉमन दोस्त कैसे दिख सकते हैं?" में बताया गया तरीका अपनाएँ।
अगर मैं कॉमन दोस्त फ़ीचर को बंद कर दूँ, तो क्या होगा?
अपनी अकाउंट सेटिंग में कॉमन दोस्त फ़ीचर को बंद करने पर, आपको दूसरे लोगों की प्रोफ़ाइल पर आपसी कनेक्शंस नहीं दिखेंगे और आपके इंपोर्ट किए गए सभी संपर्क डिलीट कर दिए जाएँगे। आप किसी भी समय Tinder की सेटिंग में जाकर कॉमन दोस्त फ़ीचर को बंद कर सकते हैं।
Tinder मेरी संपर्क जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है?
कॉमन दोस्त Tinder का एक ऐसा फ़ीचर है जिसमें आपके डिवाइस की संपर्क सूची का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। जब आप हमें अपनी संपर्क सूची को ऐक्सेस करने की अनुमति दे देते हैं, तो हम आपके संपर्कों से फ़ोन नंबर की जानकारी लेते हैं और उसे सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। इंपोर्ट किए गए संपर्कों के लिए, हम यह भी देखते हैं कि क्या वे Tinder के ऐसे यूज़र्स हैं जिन्होंने कॉमन दोस्त फ़ीचर को चुना है। इससे हम आपके और उस दूसरे यूज़र के बीच आपसी कनेक्शंस की कुल संख्या दिखा सकते हैं जिसने कॉमन दोस्त फ़ीचर को चुना है। अगर आपके इंपोर्ट किए गए संपर्क की पहचान Tinder यूज़र के तौर पर नहीं होती है, तो उनकी जानकारी को नीचे "Tinder का इस्तेमाल नहीं करने वाले संपर्कों की जानकारी" में बताए अनुसार प्रबंधित किया जाएगा।
Tinder यूज़र के तौर पर, शायद आपने पहले Tinder को अपनी संपर्क सूची ऐक्सेस करने की अनुमति दी होगी, जैसे कि हमारे संपर्कों को ब्लॉक करने के फ़ीचर का इस्तेमाल करते समय। अगर इस बारे में आपके कोई सवाल हैं कि Tinder इस निजी डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है, तो कृपया हमारी निजता नीति को पढ़ें।
Tinder का इस्तेमाल न करने वाले संपर्कों की जानकारी:
अगर हमारे किसी मौजूदा Tinder यूज़र की संपर्क सूची में आपका नंबर सेव है और वे उस संपर्क सूची को कॉमन दोस्त फ़ीचर के साथ Tinder पर अपलोड करते हैं, तो आपके Tinder यूज़र न होने पर भी, हम आपके फ़ोन नंबर को प्रोसेस कर सकते हैं।
जब कोई Tinder यूज़र आपके नंबर को Tinder पर अपलोड करता है, तो हम उस नंबर को क्रिप्टोग्राफ़िक हैश में बदल देते हैं, जिसे न तो हम पढ़ सकते हैं और न ही दोबारा नंबर में बदल सकते हैं। हम यूज़र के डिवाइस से उस नंबर से जुड़े नाम की जानकारी नहीं लेते। हम कॉमन दोस्त फ़ीचर के हिस्से के तौर पर स्टोर किए गए हैश का इस्तेमाल आपसी संपर्कों की संख्या दिखाने के अलावा, दूसरे किसी भी काम के लिए नहीं करते।
अगर आप यूज़र नहीं हैं और यह नहीं चाहते कि कोई Tinder यूज़र आपके फ़ोन नंबर को कॉमन दोस्त फ़ीचर के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल करे, तो आप अपने नंबर को ब्लॉक सूची में जोड़ने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
हम गैर-यूज़र डेटा को किस तरह प्रोसेस करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इस आर्टिकल पर जाएँ।